Current Affairs & Haryana GK HINDI & ENGLISH
214 Comments
895 Likes
Current Affairs And Haryana State GK Knowledge In Hindi & English Language
CURRENT AFFAIRS!!
1. He will replace Rick Perry. Who will resign from their post this year? Dan Broillet has previously worked at Ford Motor Company. President Trump said that Dan Broillet's experience in this department is unique and he is confident that he will do a fantastic job.
वे रिक पेरी का स्थान लेंगे. जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा देंगे. डैन ब्रोइलेट ने इससे पहले फोर्ड मोटर कंपनी में काम किये है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस विभाग में डैन ब्रोइलेट का अनुभव अद्वितीय है और उन्हें भरोसा है कि वे शानदार काम करेंगे.
2. According to the World Bank, this year's achievement of India rests on many years of improvement. India is also included in the top performing country in this list for the third consecutive year. The World Bank issues Ease of Doing Business rankings.
विश्व बैंक के अनुसार भारत की इस साल की उपलब्धि कई सालों के सुधार के प्रयास पर टिकी हुई है. इस सूची में भारत लगातार तीसरे साल शीर्ष प्रदर्शन करने वाले देश में भी शामिल है. विश्व बैंक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करता है.
3. This leaf is a carbon-neutral device that can easily make syngas using carbon dioxide and water. This artificial leaf is cloudy and works efficiently even during the rainy season. Therefore, it can also be used in cold regions.
यह पत्ती कार्बन-न्यूट्रल डिवाइस है जो कार्बन डाइऑक्साइड और जल का उपयोग करते हुए आसान तरीके से सिनगैस बना सकती है. यह कृत्रिम पत्ती मेघाच्छादित और वर्षा के मौसम में भी कुशलता से काम करती है. इसलिये इसका उपयोग ठंडे प्रदेशों में भी किया जा सकता है.
4. According to the IMF, it will improve in the year 2020 and then the country's economic growth rate can remain at seven percent. This year India's real economic growth rate is less than 6.8 percent. According to the IMF, this reflects a weaker than expected domestic demand.
आईएमएफ के अनुसार साल 2020 में इसमें सुधार होगा और तब देश की आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत पर रह सकती है. यह साल 2018 में भारत की वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत से भी कम है. आईएमएफ के मुताबिक यह घरेलू मांग के उम्मीद से ज्यादा कमजोर रहने को प्रतिबिंबित करता है.
5. In the recently concluded Haryana Assembly elections, the Bharatiya Janata Party got the maximum 40 seats. In these elections, Congress won 31 seats. Jananayak Janata Party (JJP) has got 10 seats. Apart from this, 7 independent candidates have also won these elections.
हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक 40 सीटें प्राप्त हुई. इन चुनावों में कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की. जननायक जनता पार्टी (JJP)को 10 सीटें प्राप्त हुई हैं. इसके अलावा इन चुनावों में 7 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है.
6. The Bharatiya Janata Party (BJP) has emerged as the largest party in the Maharashtra Assembly elections. BJP has got 105 seats while Congress has 44, NCP 54 and Shiv Sena 56 seats. In Maharashtra, the Shiv Sena and the BJP alliance are expected to form the government.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी को 105 सीटें हासिल हुई हैं जबकि कांग्रेस को 44, एनसीपी को 54 और शिवसेना को 56 सीटें प्राप्त हुई हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन द्वारा सरकार बनाए जाने की उम्मीद है.
7. International Polio Day is observed on 24 October every year around the world. The World Health Organisation had targeted to make the world polio free by the year 2000. Polio usually occurs in children under five years of age. This virus is spread from person to person through contaminated water.
विश्व भर में हर साल 24 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2000 तक दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था. पोलियो आमतौर पर पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को होता है. यह वायरस दूषित जल द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
8. Pankaj Kumar, a senior IAS officer of the 1987 batch, has been appointed as the new CEO of UIDAI. Prior to this, Pankaj Kumar was Additional Secretary in the Ministry of Electronics and IT.
वर्ष 1987 बैच के सीनियर आईएएस अफसर पंकज कुमार को UIDAI का नया CEO बनाया गया है. इससे पहले पंकज कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी थे.
9. The central government has directed Indian citizens going to Turkey to take utmost care. This advisory has come to light between the ongoing dispute between Turkey and Syria and Turkey's stand on the issue of Jammu and Kashmir.
केंद्र सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों से अत्यंत सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. तुर्की और सीरिया के मध्य चल रहे विवाद तथा जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइज़री सामने आई है.
10. The 'Universal Immunisation Program' in India was started in a phased manner in the year 1985. It was one of the largest health programs in the world. The objective of this program was to provide full immunisation up to 90 percent to all the districts of the country.
भारत में 'सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम' की शुरुआत साल 1985 में चरणबद्ध तरीके से की गई थी. यह विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सभी ज़िलों को 90 प्रतिशत तक पूर्ण प्रतिरक्षण प्रदान करना था.
HARYANA GK
1. Which is the second largest place in Haryana known after Rakhigarhi? हरियाणा में ज्ञात पुरास्थलों में राखीगढ़ी के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरास्थल कौनसा है?
Daksh Khera/दक्ष-खेड़ा
2. By what name is the embroidered long kurta worn by men in Haryana known?
हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला एम्ब्रॉडी किये हुए लम्बे कुर्ते को किस नाम से जाना जाता है?
Angarkha /अंगरखा
3. When was the Ladli Social Security Allowance Scheme implemented in Haryana?
हरियाणा में लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई थी?
1 January/जनवरी, 2006
4. When was the new IT policy implemented in Haryana?
हरियाणा में नई आईटी नीति कब लागू की गईथी?
2000
5. Which district of Haryana does not belong to Hisar division?
हरियाणा का कौनसा जिला हिसार मंडल से संबंधित नहीं है?
Panipat/पानीपत
Comments
Be the first comment.