Latest current Affairs Read
214 Comments
895 Likes
All Currents Affairs for Haryana & all Type Affairs and GK
CURRENT AFFAIR 14 OCTOBER 20191. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2019 का नोबेल पुरस्कार अभिजित बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर ने जीता है-
2. BWF वर्ल्ड टूर सुपर-100 टूर्नामेंट का “डच ओपन 2019” का खिताब लक्ष्य सेन जीता है-
3. भारत की मंजू रानी ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक पदक जीता है-
4. हाल ही में भारत सरकार ने त्रिपुरा राज्य के ‘सबरूम’ में राज्य के पहले “विशेष आर्थिक क्षेत्र परियोजना” (SEZ) को मंजूरी दे दी है-
5. आंध्रप्रदेश राज्य में “YSR कांति वेलुगु योजना” का शुभारंभ किया है-
6.जिम्बाब्वे और नेपाल को जुलाई 2019 में बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप के चलते सदस्यता निलंबित कर दिया गया था. जिम्बाब्वे अब जनवरी 2020 में आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप तथा साल 2020 के आखिर में आईसीसी सुपर लीग में भाग ले पायेगा.
7.पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती 15 अक्टूबर को पूरे भारत में मनाई जाती है. अब्दुल कलाम ने साल 1962 में इसरो से जुड़ने के बाद सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
8. BCCI के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली को नियुक्त किया गया है-
9. दीपिका पादुकोण को “Dr. Guislain’s Breaking The Chains of Stigma Award-2019” से सम्मानित किया गया है-
10. 14 अक्टूबर से मध्यप्रदेश राज्य में 10वां “राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव- 2019” का आयोजन शुरू हुआ है-
HARYANA GK
1. राष्ट्रपति भवन किस पर्वतीय श्रृंखला पर बना है? - अरावली
2. असोला भाटी वन्य जीव अभयारण्य कहाँ पर है? - गुरुग्राम
3. प्रति वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सम्मेलन कहाँ पर मनाया जाता है? - गुरुग्राम
4. कालेसर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? - मानेसर, गुरुग्राम
5. हरियाणा के किस जिले में प्रथम ESIC कोलेज एंड हॉस्पिटल स्थापित किया गया है? - फरीदाबाद
Comments
Be the first comment.